खास गेमर्स के लिए VIVO ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन, 16GB रैम 8 जेन 3 स्नैपड्रगन का पावरफुल प्रोसेसर, कूलिंग सिस्टम के साथ

VIVO X Fold 5G Smartphone: आज का ये आर्टिकल उन लोगों के लिए ख़ास होने वाला है जो गेमिंग में रूचि रखतें हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की मोबाइल मार्केट में लगातार नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, लेकिन गेमिंग पसंद करने वाले यूज़र्स हमेशा ऐसे फोन की तलाश में रहते हैं जिसमें पावरफुल प्रोसेसर, स्मूद डिस्प्ले और बेहतरीन कूलिंग सिस्टम हो। इसी को ध्यान में रखते हुए Vivo ने अपना नया फ्लैगशिप फोन vivo X Fold5 5G लॉन्च किया है, जो खास तौर पर गेमर्स और हैवी यूज़र्स के लिए बनाया गया है। यह स्मार्टफोन न सिर्फ दमदार performance देता है, बल्कि इसका फोल्डेबल design और एडवांस फीचर्स इसे प्रीमियम कैटेगरी में भी खास बनाते हैं। अगर आप ये फ़ोन को खरीदने के बारे में सोचे रहे हैं तो एक बार इस पुरे आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्युकी इस लेख में हमने डिटेल फीचर्स के बारे में बताया है।

VIVO X Fold 5G Smartphone
VIVO X Fold 5G Smartphone

VIVO X Fold 5G Design and Display

vivo X Fold5 5G एक फोल्डेबल smartphone है यानी आप इसे खोलकर टैबलेट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और फोल्ड करके नॉर्मल स्मार्टफोन की तरह। इसमें 8.03 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोल्ड करने पर इसमें 6.53 इंच का कवर डिस्प्ले भी दिया गया है, ताकि छोटे काम बिना खोलें भी आसानी से किए जा सकें। डिस्प्ले पर HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट दिया गया है, जिससे गेमिंग और मूवी देखने का मज़ा दोगुना हो जाता है।

Performance and Processor

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो अभी तक का सबसे powerful प्रोसेसर माना जा रहा है। इसमें 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 storage मिलता है। इतने पावरफुल हार्डवेयर के साथ आप बड़े से बड़े गेम जैसे PUBG, Free Fire Max, Call of Duty और Asphalt 9 को बिना किसी लैग के स्मूदली खेल सकते हैं।

Advance Cooling System

Gamers के लिए फोन में हीटिंग की समस्या बहुत बड़ी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए vivo ने इसमें मल्टी-लेयर लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया है। लंबे समय तक गेम खेलने पर भी फोन गर्म नहीं होता। परफॉर्मेंस लगातार हाई रहती है और बैटरी ज्यादा ड्रेन नहीं होती।

VIVO X Fold 5G Camera Features

बैक साइड पर क्वाड कैमरा setup मिलता है – 50MP प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ) + 48MP अल्ट्रा वाइड लेंस + 12MP पोर्ट्रेट टेलीफोटो लेंस + 8MP पेरिस्कोप टेलीफोटो (5X ऑप्टिकल जूम तक). फ्रंट कैमरा 32MP का है, जिससे वीडियो कॉलिंग और सेल्फी का एक्सपीरियंस बेहतरीन हो जाता है।

इसे भी पढ़ें:- Oneplus लॉन्च करने वाला सबसे पतला और दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन, 7000mAh बैटरी 16GB रैम और 120W सुपर फ़ास्ट चार्जर

Battery and Charging Features

बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो इसमें आपको 5500mAh की बड़ी battery दी गई है। जो की आराम से कम से कम 1.5 दिन तक चल सकता है बिना चार्ज किये। एक बार जब ख़त्म हो जाए तो वापस चार्ज करने के लिए आपको बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। मात्र 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

Connectivity और कुछ अन्य फीचर्स इस प्रकार हैं। इसमें आपको 5G नेटवर्क सपोर्ट मिलता है। WiFi 7, Bluetooth 5.4 मिलता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है ये स्मार्टफोन। डॉल्बी एटमॉस स्पीकर दिया गया है इसमें। प्रीमियम Grey कलर ऑप्शन के साथ है ये मोबाइल।

Why this smartphone is best for Gaming

  • Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर = अल्ट्रा-फास्ट गेमिंग परफॉर्मेंस
  • 16GB RAM = मल्टीटास्किंग और हैवी गेमिंग स्मूद
  • Advance Cooling System = लंबे समय तक बिना हीटिंग के खेलें गेम
  • Big Battery and Fast Charger = घंटों गेमिंग बिना रुकावट
  • 120Hz AMOLED डिस्प्ले = स्मूद और रियलिस्टिक गेमिंग विजुअल्स

VIVO X Fold 5G Price and Avilability

Vivo ने इसे प्रीमियम Category में लॉन्च किया है। भारत में इसकी कीमत लगभग ₹1,39,999 रखी गई है। यह फिलहाल ऑनलाइन स्टोर्स और Vivo के आधिकारिक शोरूम पर उपलब्ध है। इस फ़ोन को आप फ्लिपकार्ट के ऑनलाइन आर्डर कर सकतें हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
Skip Ad
Scroll to Top