Nothing Phone 3a: दोस्तों डिज़ाइन और लुक में सारे फ़ोन को इसने पीछे छोड़ दिया है और वह फ़ोन का नाम है”Nothing Phone (3a)” । रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2025 में Nothing Phone (3a) भारत में लॉन्च किया गया। यह फोन ब्लैक कलर में आता है, जिसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। इसमें Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और बड़ी 5,000mAh बैटरी दी गई है। अभी इसकी कीमत करीब ₹26,999 है। अगर आपको यह स्मार्टफोन अच्छा लग रहा है और इसे खरीदने के बारे में सोचे रहे हैं तो एक बार इसके डिटेल फीचर्स को जरूर पढ़न, और डिटेल फीचर्स के बारे में हमने निचे लिख दिया है।

Nothing Phone 3a Price Details
सबसे पहले कीमत की बात करें तो फिलहाल ये फ़ोन आपको ₹26,999 में ऑनलाइन उपलब्ध है आप इसको Flipkart, Amazon.in और Croma जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर से खरीद सकतें हैं। ऑफलाइन उपलब्धता: चुनिंदा मोबाइल रिटेल स्टोर्स पर।कलर ऑप्शन: ब्लैक के अलावा व्हाइट और ब्लू कलर में भी उपलब्ध।
Nothing Phone 3a Key Specification
- प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 (4nm टेक्नोलॉजी वाला ऑक्टा-कोर चिपसेट)
- RAM: 8GB
- स्टोरेज: 256GB (UFS 2.2, एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट नहीं)
- ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 15 आधारित Nothing OS 3.1
- अपडेट्स: 3 साल तक OS अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलने की गारंटी।
Display and Design
इस फ़ोन में आपको स्क्रीन: 6.77-इंच का AMOLED फ्लेक्सिबल डिस्प्ले मिलता है। रेज़ोल्यूशन की बात करें तो इसमें आपको 1080 x 2392 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन मिलता है। रिफ्रेश रेट भी इस फ़ोन में आपको 120Hz एडैप्टिव का है। ब्राइटनेस निट्स की बात करें तो नथिंग के इस फ़ोन में 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलता है। ड्यूरेबिलिटी भी इसका अच्छा है IP64 रेटिंग (डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट) कई सारे इसमें सिग्नेचर फीचर भी दिए गए हैं जैसे की ट्रांसपेरेंट बैक के साथ अपग्रेडेड Glyph Interface (LED नोटिफिकेशन लाइट्स) फ़ोन के वज़न और मोटाई की बात करें तो 201 ग्राम, मोटाई 8.35mm है।
इसे भी पढ़ें:- मात्र ₹17999 में लॉन्च हुआ Motorola का नया स्मार्टफोन, 12GB रैम 5500mAh बैटरी 68W सुपर फ़ास्ट चार्जर, ऑफर में कुछ ही दिन बाकी
Nothing Phone 3a Camera Setup
रियर कैमरा (ट्रिपल सेटअप) 50MP Samsung मेन कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) + 50MP Sony टेलीफोटो लेंस (2x ऑप्टिकल ज़ूम और 4x इन- सेंसर ज़ूम) + 8MP Sony अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। फ्रंट कैमरा: 32MP Samsung सेंसर (सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए शानदार)
Battery and Charging
इस फ़ोन में आपको बैटरी 5000mAh का मिलता है। फ़ोन डिस्चार्ज होने पर वापस चार्ज करने के लिए वायर्ड चार्जिंग 50W फास्ट चार्जिंग भी मिलता है। कंपनी का दावा है की ये 19 मिनट में 50% चार्ज और 56 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है। रिवर्स चार्जिंग: 7.5W (दूसरे डिवाइस चार्ज करने के लिए) वायरलेस चार्जिंग: सपोर्ट नहीं करता।
Some Important Features
- Essential Key: साइड में नया फिजिकल बटन, जिसे शॉर्टकट (जैसे कैमरा क्विक कैप्चर, AI फीचर लॉन्च) के लिए सेट किया जा सकता है।
- AI-पावर्ड सॉफ्टवेयर: इसमें “Essential Space” नाम का AI हब है, जो आपके कंटेंट और काम को व्यवस्थित करने में मदद करता है।
- अपग्रेडेड Glyph Interface: अब नए रिंगटोन और कस्टमाइजेशन फीचर्स के साथ और भी बेहतर नोटिफिकेशन एक्सपीरियंस देता है।