Royal Enfield Classic खरीदना और भी हुआ आसान, नई GST रूल के बाद दामों में भारी गिरावट, सभी मॉडल के नई कीमत यहाँ देखें

Royal Enfield Classic: अगर आप हाल फ़िलहाल में रॉयल एनफील्ड की कोई भी गाडी को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके बहुत ही महत्वपूर्ण अपडेट है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत की मशहूर मोटरसाइकिल कंपनी Royal Enfield पर सरकार के नए GST 2.0 नियम का मिला-जुला असर पड़ा है। जहां 350cc से छोटी इंजन वाली बाइक्स अब सस्ती हो गई हैं, वहीं बड़ी और प्रीमियम बाइक्स महंगी हो गई हैं। इसका सीधा असर कंपनी की बिक्री और ग्राहकों की पसंद पर देखने को मिलेगा। निचे हमने आपको विस्तारपूवर्क बताया है की रॉयल एनफील्ड की किन किन गाड़ियों को कितना कीमत घटा है और किन किन गाड़ियों को कितना कीमत बड़ा है।

Royal Enfield Classic 650
Royal Enfield Classic 650

350CC वाली सभी बाइक सस्ती हो चुकी है

भारत की वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब से नए GST की घोषणा की है तब से मिडिल क्लास के लोगों को थोड़ा राहत मिला है। आपकी जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा लाए गए नए GST नियम के अनुसार, 350cc से कम इंजन वाली मोटरसाइकिलों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इससे Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स सस्ती हो गई हैं, जैसे की: Hunter 350, Classic 350, Meteor 350, Bullet 350, Goan Classic 350

आपकी जानकारी के लिए बता दें की Royal Enfield की जितनी भी बाइकें बिकती हैं उनमे से करीब 87% हिस्सा इन्हीं बाइक्स का है। अब इनकी कीमत घटने से नए ग्राहकों, खासकर पहली बार बाइक खरीदने वालों के लिए यह और भी आकर्षक विकल्प बन जाएंगी। कम दाम का फायदा उन लोगों को भी मिलेगा जो रोजाना के सफर या शौक के लिए Royal Enfield लेना चाहते हैं। इससे कंपनी की एंट्री-लेवल बाइक्स और प्रीमियम बाइक्स के बीच अंतर और ज्यादा साफ हो जाएगा। अगर आप रॉयल एनफील्ड की इन मॉडल में से किसी एक बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे थें तो अब आपका काफी सारा पैसा बच सकता है।

Bike Model Engine Capacity Current Price* (Rs.) Expected New Price (Rs.) Expected Price Change (Rs.)
Hunter 350 349cc 1,49,900 1,34,910 14,990
Classic 350 349cc 1,93,000 1,73,000 20,000
Meteor 350 349cc 2,05,191 1,85,191 20,000
Bullet 350 349cc 1,73,000 1,57,000 17,000
Goan Classic 350 349cc 2,35,000 2,11,500 23,500
Himalayan 450 452cc 2,85,000 3,10,650 25,650
Guerrilla 450 452cc 2,39,000 2,60,500 21,510
Scram 440 443cc 2,08,000 2,26,700 18,720
Super Meteor 650 648cc 3,72,000 4,05,480 33,480
Shotgun 650 648cc 3,67,000 4,00,030 33,030
Interceptor 650 648cc 3,09,551 3,37,400 27,859
Classic 650 648cc 3,36,610 3,66,904 30,294
Bear 650 648cc 3,46,000 3,77,100 31,100

ज्यादा CC वाली गाड़ियों पर बढ़ा TAX, कीमत में बढ़ोतरी

वही पर जितनी भी 350CC से बड़ी बाइक्स थीं उनपर बढ़ा टैक्स, कीमत में इजाफा हुआ। ऑनलाइन उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 400cc से ज्यादा इंजन वाली मोटरसाइकिलों पर टैक्स बढ़ाकर 28% से 40% कर दिया गया है। जिन जिन बाइकों पर GST बढ़ा हैं उनके नाम कुछ इस प्रकार है: Himalayan 450, Guerrilla 450, Scram 440, Interceptor 650, Continental GT 650. नए GST रूल के बाद इन बाइक्स की कीमत में सीधे-सीधे असर पड़ा है। आपको बता दें की Scram 440 पर लगभग ₹18,720 तक की बढ़ोतरी और 650cc बाइक्स पर ₹33,000 से ज्यादा महंगी हो चुकी है। इस वजह से एडवेंचर और प्रीमियम बाइक्स लेने वालों को अब ज्यादा बजट बनाना पड़ेगा। अगर आप इन बाइक्स को खरीदने के बारे में सोच रहे थें तो अब आपको ज्यादा पैसा देना पढ़ सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
Skip Ad
Scroll to Top