DA Hike Good News: दिवाली से पहले कर्मचारियों को मिली डबल खुशखबरी! सरकारी ऐलान जारी अब इतना होगा महंगाई भत्ता

DA Hike Good News
DA Hike Good News

DA Hike Good News: खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी, दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस साल की दिवाली केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बहुत ही खास होने वाली है क्युकी भारत सरकार उनके लिए दो बड़ी सौगात देने की पूरी तैयारी कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार पहली खुशखबरी यह है कि सरकार महंगाई भत्ता (DA) में 3% की बढ़ोतरी कर सकती है और दूसरी खुशखबरी ये है की 8वें वेतन आयोग से जुड़ी नई अपडेट भी सामने आ सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस साल अक्टूबर 2025 में सरकार 3% डीए बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। अभी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 55% डीए मिल रहा है। अगर सरकार यह बढ़ोतरी करती है तो यह बढ़कर 58% हो जाएगा। क्या है पूरा मामला और सरकार ने क्या क्या केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सोचा जानकारी विस्तारपूवर्क समझाया गया है इसलिए ध्यान से पूरा पढ़ें।

इस निर्णय से तक़रीबन 1.2 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस बढ़ोतरी से करीब 1.2 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलेगा। त्योहारों के मौसम में जब खर्च बढ़ता है, तब वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी कर्मचारियों को अतिरिक्त सहारा देती है। इसी वजह से दशहरा और दिवाली से पहले सरकार अक्सर राहत देती है।

आपको बता दें की केंद्रीय कर्मचारियों का साल में दो बार डीए रिवीजन होगा। महंगाई भत्ता साल में दो बार संशोधित होता है। जनवरी से जून की अवधि के लिए जुलाई से दिसंबर की अवधि के लिए, मार्च 2025 में सरकार ने जनवरी-जून की अवधि के लिए डीए को 2% बढ़ाया था। तब डीए 53% से बढ़कर 55% हुआ। अब जुलाई-दिसंबर की अवधि के लिए 3% बढ़ोतरी पर विचार किया जा रहा है।

पेंशनर्स को भी मिलेगा इसका फायदा

DA का असर सीधे पेंशन और सैलरी पर होता है। इसका हिसाब बेसिक सैलरी या बेसिक पेंशन के आधार पर किया जाता है।

उदाहरण के लिए निचे आपको विस्तारपूवर्क समझाया है ध्यान से पढ़ें:

अगर किसी पेंशनर की बेसिक पेंशन 9,000 रुपये है तो: अभी 55% डीए के हिसाब से 4,950 रुपये मिलते हैं। यानी कुल पेंशन = 13,950 रुपये। 58% डीए होने पर यह 5,220 रुपये हो जाएगा। यानी कुल पेंशन = 14,220 रुपये। इस तरह पेंशनर्स को करीब 270 रुपये का सीधा फायदा होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
Skip Ad
Scroll to Top