
Mahila Rojgar Yojana List Out: बिहार सरकार आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं वर्तमान में चला रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना है जीका नाम है मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, जो महिलाओं को अपना रोजगार शुरू करने में मदद कर रही है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को पहले चरण में 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। आगे चलकर अगर उनका काम सफल होता है, तो उन्हें 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त मदद भी दी जा सकती है।
बिहार के गोपालगंज जिले में इस योजना का असर साफ साफ़ दिखाई दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ यहां पर हजारों महिलाएं अभी तक आवेदन कर चुकी हैं। आधिकारिक सुचना के अनुसार अब तक कुल 2,42,302 महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया है। इनमें से 1,51,572 आवेदनों का सत्यापन पूरा हो चुका है। सत्यापन के बाद 1,09,453 महिलाओं को 10,000 रुपये की पहली किस्त जारी करने की स्वीकृति दी गई है।
महिला रोजगार योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें
चलिए अब जानते हैं कि तमाम महिलाएं जो महिला रोजगार योजना में आवेदन कर चुके हैं वह अपना स्टेटस कैसे चेक करेंगे। यानी की लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करेंगे। नीचे दिए गए सारे स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना है:
- सबसे पहले सभी महिलाओं को “महिला रोजगार योजना” के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। https://mmry.brlps.in/
- होम पेज पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा जहां पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएंगे उनको दर्ज कर के आगे बढ़े।
- आगे बढ़ते ही आपको नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपना आधार नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सबको दर्ज करना होगा।
- दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपका स्टेटस आपके सामने दिखेगा कि आपका आवेदन पत्र स्वीकार हुआ है या नहीं।