Milk and Butter Price Good News: खुशखबरी! GST घटने से काफी सस्ता हुआ मदर डेरी दूध और अमूल बटर, नई कीमत टेबल यहाँ देखें

Milk and Butter Price Good News: भारत के मिडिल क्लास और गरीबों के लिए बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी भरा अपडेट सामने आया है, रिपोर्ट द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अमूल और मदर डेयरी का दूध सस्ता होगा आपको बता दें की 22 सितंबर 2025 से लागू होगा जीएसटी बदलाव। इस खबर के बाहर आतें ही देशभर के लाखों परिवारों के लिए एक बड़ी राहत मिली है। सरकार ने GST काउंसिल की बैठक में फैसला किया है कि अब टेट्रा पैक वाले दूध (UHT Milk) पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इन पर 5% जीएसटी वसूला जाता था। 22 सितंबर 2025 से इसे Zero GST कर दिया जाएगा। यानी अब टेट्रा पैक दूध और सस्ता मिलेगा। सरकार ने लोगों के लिए बहुत बड़ा निर्णय लिया है। निचे हमने इस न्यूज़ से जुडी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताया है आपसे अनुरोध है की अंत तक जरूर पढ़ें।

Milk and Butter Price Good News
Milk and Butter Price Good News

पाउच वाले दूध पर क्या असर पड़ेगा

आपको बता दें की जो दूध प्लास्टिक पाउच में मिलता है (जैसे अमूल या मदर डेयरी के साधारण पैकेट) — उस पर पहले से ही जीएसटी नहीं लगता था। इसलिए पाउच वाले दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। फायदा सिर्फ उन लोगों को मिलेगा जो टेट्रा पैक या कार्टन पैक दूध खरीदते हैं। यानी की जो लोग प्लास्टिक में पैक वाला दूध खरीदतें थें उनको उतना ही पैसा देना होगा जितना पहले देते थें।

इसे भी पढ़ें:- दिवाली तोहफा! दिवाली के शुभ अवसर पर कर्मचारियों के सैलरी में 31000 रूपये की बढ़ोतरी – Employees Salary Good News

सरकार ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

आपमें से काफी लोग सोच रहे होंगे की आखिर कार सरकार ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया तो आपको बता दें की टेट्रा पैक वाले दूध की कीमत पाउच वाले दूध से पहले से ही थोड़ी ज्यादा होती है। जीएसटी हटने से यह अंतर थोड़ा कम हो जाएगा। इससे शहरों में रहने वाले और लंबे समय तक दूध स्टोर करने वाले परिवारों को खास फायदा होगा।

अमूल / मदर डेयरी — GST बदलाव (सारांश)

मुख्य जानकारी
विवरण जानकारी
फैसला टेट्रा पैक (UHT) दूध पर GST 5% हटाकर 0% किया जाएगा
प्रभावी तिथि 22 सितंबर 2025
लागू उत्पाद टेट्रा पैक / कार्टन पैकेजिंग वाले यूएचटी (UHT) दूध
पाउच दूध पहले से ही GST मुक्त — पाउच वाले दूध की कीमतें बिना बदलाव के रहेंगी
उपभोक्ता प्रभाव टेट्रा पैक दूध की कीमतें कम होंगी; आम परिवारों को राहत मिलेगी
कीमतें (मई 2025 के आंकड़े) — ₹ प्रति लीटर
उत्पाद अमूल (₹/L) मदर डेयरी (₹/L)
फुल क्रीम दूध (Full Cream) 69 69
टोन्ड दूध (Toned) 57 57
अमूल टी स्पेशल (Amul T Special) 63
भैंस का दूध (Buffalo Milk) 75 74
गाय का दूध (Cow Milk) 58 59
डबल टोन्ड दूध (Double Toned) 51
टोकन दूध / थोक (Token / Wholesale) 54

नोट: ऊपर दी गई कीमतें मई 2025 के आंकड़ों के आधार पर हैं। टेट्रा पैक पर GST हटने के बाद वास्तविक रिटेल कीमतों में मामूली अंतर आ सकता है।

किन लोगों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

चलिए अब जानतें हैं की किन लोगों को मिलेगा इसका फायदा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वे लोग जो टेट्रा पैक वाला दूध खरीदते हैं (क्योंकि इसे लंबे समय तक बिना फ्रिज के भी रखा जा सकता है)। बड़े शहरों और ऑफिस में काम करने वाले परिवार, जो स्टोर करके दूध रखते हैं उनके लिए भी बड़ा फायदा होगा। स्टूडेंट्स या प्रोफेशनल्स जो PG/होस्टल में रहते हैं और रोज़ाना ताज़ा दूध नहीं ले पाते।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!
Skip Ad
Scroll to Top