
UP TET Exam Good News: उत्तर प्रदेश के तमाम TET अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही जरुरी अपडेट सामने आया है जो आपको पता होना अनिवार्य है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में टीईटी (TET) परीक्षा देने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि TET परीक्षा की फीस नहीं बढ़ाई जाएगी। पहले न्यूज़ आया था की अब से यूपी TET परीक्षा का एग्जाम फीस को बढ़ाया जाएगा लेकिन अब ऐसा नहीं है।
रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें की कुछ दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य टीईटी परीक्षा का शुल्क बढ़ाया जा सकता है। कहा जा रहा था कि आवेदन फीस 600 रुपये से बढ़ाकर 1700 रुपये कर दी जाएगी। अगर ऐसा होता तो प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को दोनों परीक्षाओं के लिए कुल 3400 रुपये देने पड़ते जो की आम तौर पर देखा जाए तो एक परीक्षा के लिए बहुत ही अधिक है।
सीएम योगी का TET परीक्षा शुल्क पर आया बड़ा बयान
इन अटकलों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया है कि TET की फीस में कोई बदलाव नहीं होगा। यानी अभ्यर्थियों को पहले की तरह ही केवल 600-600 रुपये, कुल 1200 रुपये ही देने होंगे।
इस निर्देश से अभ्यर्थियों को मिली राहत
सरकार के इस फैसले से उत्तर प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। क्योंकि यदि फीस बढ़ाई जाती तो आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता। अब वे पहले की तरह ही कम फीस में आवेदन कर सकेंगे।